भारत में लॉन्च हुआ Nokia का ये सस्ता फोन, जानें कीमत और फीचर्स

0

स्मार्टफोन कंपनी नोकिआ ने मंगलवार 21 मार्च को भारत में अपने नए फोन Nokia C12 Pro को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Nokia C12 को भरता में पेश किया था जिसका प्राइस मार्केट में 5,999 रुपये में पेश किया गया था। वहीं Nokia C12 Pro को 7 हजार की शुरूआती कीमत में पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट और 64 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। नोकिया सी12 प्रो में 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Nokia C12 Pro की कीमत

नोकिया के नए फोन को दो रैम ऑप्शन और तीन कलर ऑप्शन लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान में पेश किया गया है। फोन के 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

 
Nokia C12 Pro के स्पेसिफिकेशन…

फोन में 6.3 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो कि 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। Nokia C12 Pro 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट मिलता है। फोन के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। रैम को 2 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है।

फोन में एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) मिलता है। कंपनी फोन के साथ दो साल के सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है। साथ ही नोकिया सी12 प्रो के लिए 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ सिंगल 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इसके साथ एलईडी फ्लैश का भी सपोर्ट है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी है।

Also Read: सैमसंग ला रहा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More