ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना. जाने अपना राशिफल ज्योतिष ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…
मेष- किसी योजना का सुपरिणाम प्राप्त, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, मांगलिक आयोजन सम्पादित, विरोधियों का वर्चस्व कम, अकल्पित लाभ ।
वृषभ- आज दिन 10/19 बजे तक कठिनाइयां, अभीष्ट सिद्धि में विलम्ब, योजना अधूरी, – आपसी सम्बन्धों में कटुता, शेष समय में ग्रहस्थिति अनुकूल, शारीरिक सुख।
मिथुन- आज दिन 10/19 बजे तक दिनचर्या व्यवस्थित, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, परिजनों से सहयोग, शेष समय में घरेलू समस्याओं से मानसिक राहत, भौतिक सुख।
कर्क- कठिनाइयों का निराकरण, व्यावसायिक क्षेत्र में अपरिवर्तन, धनसम्पत्ति विषयक मसला हल, आपसी सलाह से कामयाबी, इच्छा के अनुकूल घटनाएँ घटित।
सिंह- साहसिक प्रयास प्रगति पर, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि, आहार-विहार में नवीनता, आपसी सम्बन्ध मधुर, इच्छित पद की प्राप्ति, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ।
कन्या- आज दिन 10/19 बजे तक सफलता में संदेह, आर्थिक निराशा, शंका-कुशंका से मतभेद, शेष समय शुभ, नौकरी में पदोन्नति, वैवाहिक अड़चनें समाप्त ।
तुला- आज दिन 10/19 बजे तक व्यापार में धन निवेश, कार्य क्षमता में वृद्धि, अकल्पित लाभ, शेष समय में प्रतिकूलता, स्वास्थ्य प्रभावी, जोखिम से हानि, विचारों में उग्रता।
वृश्चिक- नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग, शुभ कार्यों में व्यय की अधिकता, दाम्पत्य जीवन मधुर, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास सार्थक, हर्ष भी।
धनु- पराक्रम से कार्य सफल, व्यवसाय में उपस्थित व्यवधान समाप्त, अकल्पित लाभ, व्यक्तिगत परेशानी में कमी, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, मनोविनोद के सुअवसर।
मकर- आज दिन 10/19 बजे तक असफलता, सुख शांति का अभाव, संकल्प-विकल्प की स्थिति, यात्रा में कष्ट, शेष समय में दिनचर्या व्यवस्थित, सुयश में वृद्धि ।
कुम्भ- आज दिन 10/19 बजे तक समय उन्नतिकारक, आरोग्य सुख योजना साकार, पठन-पाठन में रुचि, शेष समय विपरीत घटनाएँ घटित, सोचे हुए कार्य अधूरे ।
मीन- कार्य व्यवसाय प्रगति की ओर अग्रसर, धन सम्पत्ति विषयक मसला पक्ष में हल, दूसरों के आश्वासनों से राहत, आवागमन में अनुकूलता, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता।
Also Read: मां दुर्गा के हर स्वरूप की महिमा अपरंपार, जानें नवरात्रि की रातों का महत्व और पूजा विधि