अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस इंडेक्स से अडानी एंटरप्राइजेस को हटाने का फैसला
अमेरिका शेयर बाजार ने गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी को झटका दिया है. S&P Dow Jones Indices के एक नोट के अनुसार, अडानी की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेस को 7 फरवरी, 2023 को बाजार ओपन होने से डाऊ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा. नोट में कहा गया है कि अडानी इंटरप्राइजेज को स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों का विश्लेषण करने करने के बाद इंडेक्स से हटाया जाएगा. अडानी इंटरप्राइजेज के साथ हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद से सुर्खियों में है, जिसमें टैक्स हेवन का दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है और सात लिस्टिड कंपनियों के लोन और वैल्यूएशन के बारे में चिंता व्यक्त की गई है.
शेयर में आई भारी गिरावट…
डाऊ जोंस की ओर से यह फैसला हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बाद लिया गया है। इस बीच अडानी समूह ने अपने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है। इस घटनाक्रम के कारण अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर जो 3442 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करोबार कर रहे थे वे 1565 रुपये प्रति शेयर के भाव तक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों में 55 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है।
7 लिस्टिड कंपनियों की वैल्यूएशन 100 अरब डॉलर कम हुई…
रिपोर्ट है कि 24 दिसंबर के बाद से अडानी ग्रुप की 7 लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 100 अरब डॉलर कम हो गया है, जोकि ग्रुप के लिए काफी बड़ा झटका है. वहीं अमेरिकी बैंकों क्रेडिट सुइस और फिर सिटी बैंक ने अडानी कंपनियों के बांड के बदले कर्ज से मना कर दिया है. जिसका मतलब है कि अडानी ग्रुप की साख ग्लोबली भी काफी कम हुई है. अगर बात देश की करें तो आरबीआई ने भी देश के बैंकों से जवाब मांगा है कि अडानी ग्रुप में कितना निवेश किया है. जिस पर एसबीआई ने 21 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की जानकारी दी है.
Also Read: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से मचा घमासान, अडानी ग्रुप हुआ परेशान, विस्तार से समझिये सब कुछ