IPL 2023: इस इंडियन प्लेयर को पछाड़ सैम कुरेन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें लिस्ट

0

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन हुआ, इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगी. इंग्लैंड के सैम कुरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे महंगा प्लेयर बन इतिहास रच दिया है. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने का रिकॉर्ड सेम करन के नाम दर्ज हुआ। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले कभी भी किसी खिलाड़ी पर इतनी मोटी बोली नहीं लगी है और न ही किसी खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए किसी टीम ने इतना पैसा खर्च किया है। ऐसे में सैम करन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

आईपीएल 2023 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी की लिस्ट :

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे 10 खिलाडी:

सैम कुरेन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं. दिलचस्प है कि उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू पंजाब किंग्स के साथ ही किया था. 2019 में टीम ने उन्हें 7.2 करोड में खरीदा था. इसके बाद 2020 और 2021 में उन्होंने सीएसके के लिए खेला था.

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा है. आईपीएल के इतिहास में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस के साथ टाई किया और उन्हें सीएसके ने इस बार 16.25 करोड़ में खरीद लिया है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत में स्टोक्स की अहम भूमिका रही थी

क्रिस मॉरिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस 2021 में 16-25 करोड़ में बिककर तबतक के आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा था.

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऑक्शन में 16 करोड़ में खरीदा है. वो आईपीएल के अबतक के सबसे महंगे बिकने वाले विकेटकीपर बैटर हैं.

युवराज सिंह

युवराज सिंह अबतक सबसे महंगे भारतीय आईपीएल प्लेयर हैं. इंडियन क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को 2015 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स जो अब दिल्ली कैपिटल्स है, ने 16 करोड़ में खरीदा था.

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस अब इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए हैं. 2020 के ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 15.5 करोड़ में खरीदा था.

इशान किशन

इंडिया के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन आईपीएल 2022 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

काइल जैमीसन

न्यूज़ीलैंड के काइल जेमीसन 2021 की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, इस कीवी खिलाड़ी ने 2022 के सीजन से अलग होने का फैसला कर लिया था.

दीपक चाहर

दीपक चहर आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज रहे हैं. 2022 के ऑक्शन के लिए उन्हें सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ डेब्यू किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More