रेपो रेट से बढ़ी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों की चिंता, बढ़ा MCLR
RBI ने 7 दिसंबर को रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ने का एलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के बाद अब पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों बड़ा झटका दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग अवधि के एमसीएलआर में 25 से 30 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 से 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा. बैंक की नई दरें 12 दिसंबर, 2022 से लागू हो जाएगी.
बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया है. अभी तक यह 8.05 फीसदी थी. एक माह की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया गया है. तीन माह की एमसीएलआर को 0.30 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया गया है. 6 माह की एमसीएलआर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.15 फीसदी और एक दिन की 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.50 फीसदी की गई है.
Also Read: रिजर्व बैंक ने 0.35 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, कार, होम और पर्सनल लोन पर पड़ेगा असर
बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई…
एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.
Also Read: कैसे अलग है UPI से Digital Rupee? जानें इसके बारे में
रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी…
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया. आरबीआई ने मई के बाद लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इस दौरान रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच चुका है.
Also Read: आईटीआर फाइलिंग बीच में छूटने पर अब आयकर विभाग दिलाएगा याद