भारत जोड़ो यात्रा: चर्चा में है राहुल गांधी की Flying Kiss, वीडियो हुआ वायरल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में मंगलवार को दूसरा दिन है. झालावाड़ में राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस दिया जोकि चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. झालावाड़ के खेल संकुल से आज सुबह शुरू यात्रा हुई. बता दें झालावाड़ में आज यात्रा का आखिरी दिन है.
दरअसल, सुबह करीब 06:00 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ के खेल संकुल से शुरू हुई. यात्रा के रूट पर आगे बीजेपी कार्यालय भी था, जिसकी छत पर राहुल गांधी और यात्रा को देखने के लिए लोग सुबह से ही जमा थे. यात्रा के साथ पैदल चल रहे राहुल गांधी जब बीजेपी कार्यालय के सामने से गुजरे तो बीजेपी समर्थक उनके सामने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इस दौरान राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस देकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब एक बिल्डिंग के पास खड़े लोगों ने मोदी मोदी का नारा लगाया तो @RahulGandhi ने उनपर कैसे प्यार बरसाया! देखिए ये वीडियो.. pic.twitter.com/6oseiYFOt9
— Arun Kumar Singh (@arunsingh4775) December 5, 2022
बता दें भारत जोड़ो यात्रा में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश के अन्य नेता सुबह से ही राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं.
इसके अलावा, आज यात्रा कोटा जिले में प्रवेश करेगी. देवरी घटा, सुकेत, हिरिया खेड़ी के रास्ते दर्रा के खेल मैदान मोरु कलां पहुंचेगी. यहां यात्रा का रात्रि विश्राम किया जाएगा. अब 9 दिसंबर की सुबह तक भारत जोड़ो यात्रा कोटा में ही रहेगी. 8 दिसंबर को यात्रा को विराम दिया गया है.
Also Read: सुप्रिया श्रीनेत ने ‘खान सर’ के वीडियो को बताया ‘घटिया’, गिरफ्तार करने की मांग