अखिलेश यादव को सपा के लोगों का नहीं मिलेगा समर्थन- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव मायूस कहा है. बीते गुरुवार को रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने बृजेश पाठक को लेकर बयानबाजी की थी.
बृजेश पाठक ने कहा
‘अखिलेश यादव मायूस हैं. बीजेपी लोकसभा और दो विधानसभा उपचुनाव भारी अंतर से जीतने जा रही है. उन्हें और उनकी पार्टी को लोगों का समर्थन नहीं मिलेगा. सपा के परिवारवाद खत्म हो गए हैं.’
Akhilesh Yadav is frustrated. BJP is going to win the Lok Sabha and 2 Vidhan Sabha by-polls with a huge margin. He and his party won’t get the support of the people. They are done with SP’s ‘parivaarvad’: Brajesh Pathak, UP Deputy CM pic.twitter.com/FjRgVXgSP2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 2, 2022
बता दें अखिलेश ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के ये जो दोनों डिप्टी सीएम हैं, वो सीएम बनना चाहते हैं. हमने तो उनको खुला ऑफर दिया है कि 100 विधायक ले आओ, हम समर्थन देंगे, सीएम तुम बन जाना और हम बाहर से समर्थन देंगे. एक डिप्टी सीएम की स्थिति यह है कि वो किसी डॉक्टर का तबादला भी नहीं कर सकते हैं.
Also Read: रामपुर उपचुनाव: दोनों डिप्टी CM को अखिलेश का खुला ऑफर, कहा- 100 MLA लाओ और सीएम बन जाओ