विश्व धरोहर सप्ताह: इन ऐतिहासिक इमारतों में निःशुल्क होगा प्रवेश, आदेश जारी
नवंबर महीने का अगला सप्ताह घुमक्कड़ी करने वालों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है. दरअसल, 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह चलेगा. इस मौके पर भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) ने 19 नवंबर को सभी संरक्षित इमारतों में प्रवेश निःशुल्क कर दिया है. साथ ही, इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. जिसके तहत यूपी की ताजनगरी आगरा के सभी स्मारकों में बिल्कुल फ्री एंट्री लेकर देशी और विदेशी पर्यटक उनका दीदार कर सकते हैं. पर्यटन विभाग ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया है.
आगरा एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया
‘विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से शुरू होगा जो 25 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान आगरा के स्मारकों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एएसआई 19 नवंबर को आगरा के दीवान-ए-आम परिसर से इस सप्ताह की शुरुआत होगी. सप्ताह के आखिर में समापन फतेहपुर सीकरी के पंचमहल परिसर में होगा. इस पूरे सप्ताह स्मारकों के भीतर स्वच्छता के अलावा ड्राइंग, पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.’
बता दें ताजमहल के मुख्य गुंबद यानि शाहजहां मुमताज की असली कब्रों को देखने के लिए पहली बार आपको 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पिछली बार ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश होने की वजह से उमड़ी भीड़ का काफी दबाव बढ़ गया था. इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
Also Read: कौशांबी: करोड़ों की लागत से बने गंगा पुल में दरार, केशव मौर्य ने किया था उद्घाटन, MLA ने कसा तंज