इन 8 बैंकों में हैं डिंपल यादव के खाते, आभूषणों की शौकीन, जानें संपत्ति का पूरा ब्यौरा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली हुई मैनपुरी सीट पर सोमवार को डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के साथ डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया. ब्यौरे के अनुसार, डिंपल के 8 बैंकों में खाते हैं. उनके पास कार और हथियार नहीं है. उन्हें आभूषणों का शौक है, जिसमें 59 लाख से अधिक के हीरे, मोती और सोने के गहने हैं.
Samajwadi Party leader Dimple Yadav filed her nomination for the Mainpuri Assembly by-election today. Party chief Akhilesh Yadav was also with her.
(Source: Samajwadi Party) pic.twitter.com/iQzdDhsmak
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2022
वो अखिलेश यादव की आधी संपत्ति की मालकिन हैं. सैफई और लखनऊ के मकानों में उनका आधा हिस्सा है. बैंक से उन्होंने लोन भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी वसूलती हैं. वर्ष 2021 में डिंपल को 78 लाख से ज्यादा कमाई हुई थी.
इन 8 बैंकों में हैं खाते…
1- बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में 46,32,667 रुपये और 2,63,787 रुपये
2- एचडीएफसी बैंक इटावा में 20,90,358 रुपये और 3,82,236 रुपये की एफडीआर
3- ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 11,68,256 रुपये
4- दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 54,31,212 रुपये
5- एक्सिस बैंक लखनऊ में 78,19,981रुपये
6- सिटी बैंक लखनऊ में 32,82,846 रुपये
7- आईसीआईसीआई लखनऊ में पहले खाते में 9349 रुपये, दूसरे खाते में 96,311 रुपये और तीसरे खाते में 9,16,227 रुपये
8- पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते 29,269 रुपये
इसके अलावा, डिंपल यादव के खिलाफ किसी भी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनके पास 1,02,300 रुपये की नकदी और पति अखिलेश के पास 3,56,010 रुपये की नकदी दिखाई गई है. डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे भी हैं, जो लगभग 59,76,687 रुपये के हैं. उनके पास सवा लाख रुपये का एक कंप्यूटर भी है. उनकी कुल 4,62,71,804 रुपये की सकल संपत्ति है. डिंपल ने बिरला सनलाइफ और जनरल इंश्योरेंस से बीमा करवा रखा है. एक्सिस बैंक लखनऊ से उनका 5,17,000 का किराए का एग्रीमेंट है.
डिंपल यादव मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उनके पिता आरएस रावत सेना में कर्नल रहे हैं. उनकी मां का नाम चंपा रावत है. डिंपल का जन्म 15 जनवरी, 1978 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. डिंपल यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की है. वर्ष 1999 में अखिलेश यादव के साथ उनकी शादी हुई. उनसे दो बेटियां अदिती और टीना हैं और एक बेटा अर्जुन यादव है.
डिंपल को कन्नौज से निर्विरोध सांसद बनने का गौरव हासिल हुआ था. देश की 44वीं और यूपी से चौथी निर्विरोध सांसद चुनी गई थीं. वर्ष 2009 के उपचुनाव में फिरोजाबाद में हार मिली. वर्ष 2012 में कन्नौज से फिर सांसद बनीं. वर्ष 2019 में कन्नौज सीट से पराजित हो गई थीं. इस बार मैनपुरी से सांसद बनने के लिए नामांकन किया है.
डिंपल यादव ने एक्सिस बैंक से 14,26,500 रुपये और 17,26,500 रुपये का लोन भी ले रखा है. उनके पास मुचहरा गांव में 50,40,060 रुपये की कृषि भूमि, लखनऊ व सैफई में उनके पास प्लाट व मकान है जिनमें वे आधे की हिस्सेदार हैं.
Also Read: मैनपुरी उपचुनाव: सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा, बीजेपी से कौन देगा टक्कर