यूपी: मौसम्बी का जूस चढ़ाने पर डेंगू मरीज की मौत, डिप्टी CM ने हॉस्पिटल किया सील
डेंगू की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्लेटलेट्स कम होने की वजह से डेंगू मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने की भी जरूरत पड़ रही है तो कइयों को अस्पतालों में एडमिट होना पड़ रहा है. इस बीच यूपी के प्रयागराज में एक डेंगू मरीज को प्लाज्मा की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का मामला सामने आया. जिसके बाद मरीज की मौत हो गई. इस घटना का संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया और हॉस्पिटल को सील कर कठोर कार्यवाही के आदेश दिए हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा ‘जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है एवं प्लेटलेट्स पैकेट को जाँच हेतु भेजा गया है. दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी.’
दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 20, 2022
बता दें प्रयागराज में झलवा में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में प्रदीप पांडेय नाम के डेंगू मरीज को कथित तौर पर प्लाज्मा की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया, जिससे मरीज की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
योगी-राज में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गयी !
झलवा, प्रयागराज स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल ने डेंगू के मरीज प्रदीप पांडेय को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ा दिया , जिस कारण से मरीज की मौत हो गयी है ! pic.twitter.com/63C2NpJGL7
— Ajay Rai (@kashikirai) October 20, 2022
जिसके बाद ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना की जांच चल रही है और जल्द ही एक परीक्षण रिपोर्ट की उम्मीद है. मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- बुखार पीड़ितों के लिए अस्पतालों में बनाएं फीवर डेस्क