ओप्पो का दिवाली ऑफर, इस स्मार्टफोन में मिलेगा बंपर डिस्काउंट

0

फेस्टिव सीजन में ओप्पो (Oppo) भी यूजर्स के लिए दिवाली हॉट डील लेकर आया है। कंपनी की वेबसाइट पर लाइव दिवाली हॉट डील में आप Oppo Reno8 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 38,999 रुपये है। सेल में आप इसे 9 हजार रुपये की छूट के बाद 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, फोन खरीदने के लिए आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये तक का और डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ दिवाली हॉट डील में फोन 12 हजार रुपये सस्ते में आपको हो सकता है।

appo reno 8 5g

ओप्पो रेनो 8 5G में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियोटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक वाइड ऐंगल कैमरा और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन Color OS 12.1 पर काम करता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More