यूपी: 5G लॉन्चिंग पर CM योगी ने PM मोदी को किया धन्यवाद, अखिलेश ने कसा तंज
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हैं. इस दौरान उन्होंने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग प्रोग्राम में शिरकत की. वहीं, दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को रिमोट का बटन दबाकर लॉन्च किया. सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसको लेकर ट्वीट भी किया. उधर, 5जी सर्विस को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है.
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा
‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ ‘विकसित भारत-डिजिटल भारत’ के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है. ‘नए भारत’ की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की Innovative उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी. इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!’
आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है।
'नए भारत' की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की Innovative उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी।
इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2022
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा
‘भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है : G = गरीबी G = घोटाला G = घपला G = घालमेल G = गोरखधंधा.’
भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है :
G = गरीबी
G = घोटाला
G = घपला
G = घालमेल
G = गोरखधंधा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 1, 2022
दरअसल, सीएम योगी शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे वाराणसी पहुंचे. इसके बाद वो कार से सर्किट हाउस गए. कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने कहा कि 5जी दुनिया की तस्वीर बदल देगी. लखनऊ समेत देश के कई शहरों को आज से 5जी सेवा मिली है.
Varanasi, Uttar Pradesh | We are grateful to PM Modi for connecting the country & Kashi with 5G services: CM Yogi Adityanath at the inauguration of 5G Services & India Mobile Congress pic.twitter.com/OoYQj14i4N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2022
बता दें एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल के मुताबिक, 5जी के लिए ग्राहकों को अपना सिम नहीं बदलना होगा. वे वर्तमान सिम पर ही 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि, एक साल से पुराने स्मार्ट फोन में 5जी चिपसेट नहीं होता है. 5जी सक्षम स्मार्ट फोन पर ही यह सेवा मिलेगी.
Also Read: सीएम योगी का वाराणसी दौरा कल, काशीवासियों को मिलेगी 5G की सौगात