सीएम योगी का वाराणसी दौरा कल, काशीवासियों को मिलेगी 5G की सौगात
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानि 30 सितंबर को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी काशीवासियों को 5जी की सौगात देंगे. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों नई दिल्ली में देश के प्रमुख शहरों के साथ ही वाराणसी में भी 5जी सेवा का शुभारंभ हो सकता है. वहीं, वाराणसी के रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी 5जी सेवा देने वाली कंपनियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से सीएम योगी से संवाद भी करेंगे.
दरअसल, पीएम मोदी शनिवार को दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से देश के प्रमुख शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे. गांधी जयंती से एक दिन पहले इस सेवा की सौगात काशीवासियों को मिलने की उम्मीद है. रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में एयरटेल की ओर से रुद्राक्ष में खास आयोजन किया जा रहा है. यहां 5जी की सेवाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके बाद सीएम योगी यहां मौजूद जनता से संवाद भी करेंगे. 5जी सेवा के लिए पहले 13 शहरों का चयन किया गया था. इसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ को शामिल किया गया है, मगर सूत्रों की मानें तो वाराणसी में भी इस सेवा के शुभारंभ की घोषणा हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो लखनऊ के साथ ही वाराणसी भी प्रदेश का ऐसा शहर होगा, जहां लोगों को 5जी की सुविधा मिलेगी.
नहीं लेना होगा नया सिम…
एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने बताया कि 5जी के लिए ग्राहकों को अपना सिम नहीं बदलना होगा. वे वर्तमान सिम पर ही 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि, एक साल से पुराने स्मार्ट फोन में 5जी चिपसेट नहीं होता है. 5जी सक्षम स्मार्ट फोन पर ही यह सेवा मिलेगी. इस सेवा में पहले की तुलना में 100 गुना डेटा स्पीड मिलेगी.
Also Read: ज्ञानवापी मामला: कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई