राजू श्रीवास्तव निधन: परिवार की पूरी मदद करेगी यूपी सरकार, पत्नी ने कही ये बात
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के बाद से वो दिल्ली के एम्स में एडमिट थे. 41 दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. राजू के निधन के बाद से देश में शोक दौड़ गई. उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर रिग्जियान सैंपल एम्स अस्पताल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि राजू के परिवार की पूरी सहायता उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है. वहीं, निधन के बाद राजू पत्नी शिखा श्रीवास्तव का बयान आया है.
राजू के निधन से बेसुध पत्नी शिखा बोलने की हालत में नहीं है. उन्होंने कहा ‘मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं. मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे.’
राजू के भतीजे कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि उनको आज सुबह फिर से कार्डिएक अरेस्ट पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम क्रिया का वक्त अभी तय नहीं है. राजू के रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल यानि गुरुवार (22 सितंबर) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 09:30 बजे होगा.
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Also Read: राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बता दें 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था. दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया. हालांकि, उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा था.
Also Read: दिल्ली AIIMS में राजू श्रीवास्तव ने ली अंतिम सांस, कल द्वारका में होगा अंतिम संस्कार