कांग्रेसियों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सब्जीवाले से मांगे 2 हजार रुपये, न देने पर फेंकी सब्जियां, दुकानदार को दी धमकी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एकजुट करने और पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए 7 सितंबर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू कर दी है. यह यात्रा देश के 12 राज्यों से होते हुए गुजरेगी. यह यात्रा 5 महीनों तक चलेगी. इसी बीच केरल से एक हैरान करने वाला मामला आया है. यहां के कोल्लम में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए 2 हजार रुपये नहीं देने पर कांग्रेसियों ने सब्जीवाले को धमकी दी.
दुकान के मालिक एस फवाज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तौल मशीनों को नुकसान पहुंचाने और सब्जियां फेंकने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस यात्रा के लिए 500 रुपये दे पाने में ही सक्षम थे.
Kerala | Vegetable shop owner threatened by Congress workers for not contributing Rs 2000 in fund collection for ‘Bharat Jodo Yatra’ in Kollam
(Photo source: Screenshot from viral video) pic.twitter.com/vzQaRWqwiB
— ANI (@ANI) September 16, 2022
दूकानदार एस फवाज ने कहा ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक गुट दुकान पर आ पहुंचा. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा मांगा. मैंने इसके लिए 500 रुपये दे दिए, लेकिन वे 2 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. मैं इतना पैसा नहीं दे सका तो उन्होंने तौल मशीनों को नुकसान पहुंचाया और सब्जियां फेंक दीं.’ इस मामले में कांग्रेस ने तत्काल ऐक्शन लिया और अपने 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया है.
कांग्रेस की केरल यूनिट के अध्यक्ष के सुधाकरण ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘कोल्लम में एक अस्वीकार्य घटना में शामिल पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं और ऐसा व्यवहार अक्षम्य है. पार्टी छोटे चंदे को स्वेच्छा से क्राउडफंडिंग कर रही है, अन्य लोगों के विपरीत जिन्हें कॉर्पोरेट चंदा मिलता है.’
Three party workers involved in an unacceptable incident in Kollam have been suspended with immediate effect. They do not represent our ideology and such behaviour is inexcusable. The party is crowdfunding small donations voluntarily unlike others who get corporate donations.
— K Sudhakaran (@SudhakaranINC) September 16, 2022
Also Read: क्या प्रशांत किशोर की सलाह पर निकली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, जानें सच्चाई