जौनपुर: सीएम योगी के काफिले के सामने काला झंडा लेकर आया युवक, लगाए ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे, गिरफ्तार
यूपी के जौनपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले के सामने अचानक से एक युवक हाथों में काला झंडा लहराते आ गया. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सीएम योगी शुक्रवार को जौनपुर और गाजीपुर के दौरे पर हैं. ये घटना उस समय हुई जब सीएम योगी जौनपुर में उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निकल रहे थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें हंगामा करने वाला युवक समाजवादी पार्टी से जुड़ा है. उसने अपना नाम आशीष मुलायम बताया है. काफिले के सामने आने के दौरान उसने ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए. उसने कहा कि वह एक छात्रनेता है.
वीडियो शेयर कर समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समाजवादी छात्रसभा के क्रांतिकारी युवा नेता ने काला झंडा दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया. सत्ताधारी चाहे जितना भी कर लें अत्याचार दंभी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे समाजवादी.’
जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समाजवादी छात्रसभा के क्रांतिकारी युवा नेता ने काला झंडा दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
सत्ताधारी चाहे जितना भी कर लें अत्याचार दंभी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे समाजवादी। pic.twitter.com/YVS3eehSzQ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 9, 2022
जौनपुर में सीएम योगी ने 258 करोड़ रुपए की 90 परियोजनाओं का शिलान्यास और 26 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने वहां पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए यूपी की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा यूपी में पिछली सरकारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया. प्रदेश में आज विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है. पिछली सरकारों में पदों पर बैठे लोगों ने खुद के फायदे के लिए गुंडों और गुर्गों को बढ़ावा दिया. आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त है. यूपी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. साल 2017 से पहले यूपी में विकास के नाम पर लोगों के साथ छलावा होता था.’
"Development is today's need. There is no place for crime and criminals in UP. The state is riots-free today," says Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at an event in Jaunpur pic.twitter.com/LSL2XFxiBK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 9, 2022
सीएम योगी ने उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय का निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और जिम्मेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने साइड लेआउट देखा, भवनों का निरीक्षण किया. लेक्चरर भवन देखा. इसके अलावा बच्चों से बातचीत की तैयारी एवं निर्माण कार्य के बारे में सबसे जानकारी ली. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के लचर व्यवस्था देख कर नाराजगी भी जाहिर की.
सीएम योगी ने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा जिस किसी की भी कमी पाई जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा बजट की कमी आड़े नहीं आएगी. इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस के छात्रों से बात की पठन-पाठन के बारे में पूछा संसाधन व्यवस्था के बारे में पूछा. जिसमें छात्रों ने कई समस्याओं को उनसे बताया.
छात्रों की समस्या सुनकर सीएम योगी प्रिंसिपल से जानकारी लेने लगे. प्रिंसिपल शिवकुमार बगले झांकने लगे. इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं को तुरंत होना चाहिए अन्यथा कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और जल्द ही सारी व्यवस्थाएं हो जाएंगी.