यूपी: MLC के सामने नाबालिग पीड़िता ने लगाई गुहार, बोली- मैम! मेरे साथ BJP नेता ने गैंगरेप किया, मुझे न्याय दिला दीजिए
यूपी के बहराइच से भाजपा नेता द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामला सामने आया है. दरअसल, बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड अपने आवास पर एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एक नाबालिग लड़की अपनी बुआ के साथ पहुंची. उसने एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी से कहा कि भाजपा नगर उपाध्यक्ष हरि गुप्ता ने अपने साथी पवन पाल के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया है. मीडिया से नाबालिग पीड़िता ने कहा कि उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. अगर कोई मदद नहीं करेगा तो आत्महत्या लेंगे. हालांकि, एमएलसी ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नाबालिग पीड़िता ने रोते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी से कहा
‘मैम! मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. भाजपा नेता का दबाव इतना था कि रिसिया थाने में मेरा मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. लखनऊ में भी सामूहिक दुष्कर्म हुआ था तो वहां एफआईआर दर्ज करवाने के बाद विवेचना के लिए यहां आए हैं. इतना दबाव है कि जीना दुश्वार हो गया है. कल हम लोग विवेचना के लिए जा रहे थे तो दोनों पीछे लगे रहे. मेरे साथ बीजेपी के नेता ने अपने साथी के साथ मिलकर बलात्कार किया है. मुझे न्याय दिला दीजिए.’
नाबालिग पीड़िता ने बताया
‘मैं लखनऊ निवासी अपने मौसी के यहां जून माह में गई थी. एक जून को भाजपा नेता के नौकर ने उसे को कमरे पर बुलाया था. वहां दो लोगों ने मेरे साथ गंदा काम किया. फिर मुझे धमकी देकर छोड़ दिया गया. मैंने घर पहुंचकर आपबीती बताई. पिता के साथ लखनऊ के कृष्णा नगर थाने पहुंचकर भाजपा नेता व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कराया था.’
व्यथा बताते हुए पीड़िता की बुआ भी रोने लगी. बुआ के मुताबिक एमएलसी से कहा है कि हम लड़की को लेकर कहां जाएं. नेता के दबाव में सुनवाई नहीं हो रही है. कोई मदद नहीं करेगा तो तेल डालकर खुद को जला लेंगे.
पीड़िता का आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर आरोपियों ने युवती के पिता और सहयोग करने वाले मौसेरे भाई पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस दोनों के पीछे पड़ी है. ऐसे में सांसद और एमएलसी ने न्याय की मांग की.
वहीं, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया, पीड़िता सांसद के आवास पर आई थी. मैं प्रेस कांफ्रेंस के बाद बाहर निकल रही थी, उसी समय उसने व्यथा सुनाई. मैंने सांसद को बताने का आश्वासन दिया है.
वहीं, मामले में हरि गुप्ता का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है सभी आरोप निराधार हैं.