अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि: सीएम योगी ने लोक भवन में पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

0

भारत के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि है. राजधानी लखनऊ के लोक भवन में अटल बिहारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, ब्रजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम योगी ने ट्विटर हैंडल से लिखा ‘लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र हेतु सदैव आदर्श मानक रहेगा.’

दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके संसदीय क्षेत्र रहे लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही उनकी स्मृति में शाम को 04:30 बजे साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा. यहां पर अटल बिहारी फाउंडेशन ने अटल जी के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति तय की है. ‘विश्व स्वर, अटल अमर’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के संयोजक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हैं.

बता दें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त, 2018 को अंतिम सांस ली थी. उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार मिला.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More