भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. इसको लेकर अजमेर शरीफ दरगाह के अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती ने नूपुर के जवाब में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आदिल चिश्ती भगवान विष्णु, हनुमान जी और गणेश जी के अस्तित्व पर सवाल उठाता और मजाक उड़ाता दिख रहा है. आदिल चिश्ती का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. विहिप ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार तुरंत उसे गिरफ्तार करे.
इस वायरल वीडियो में आदिल चिश्ती कहता है ‘मैं नूपुर शर्मा से सवाल करना चाहता हूं कि 333 करोड़ खुदाओं का अस्तित्व कैसे माना जाएगा, यह कैसे लॉजिकल है. एक खुदा का तो समझ आता है जिसमें पूरी इंसानियत का विश्वास है. 333 करोड़ देवी-देवता हैं, भगवानों की होलसेल, उसको कैसे माना जाएगा. मैं मानता हूं कि इंसान को 1000 साल की भी जिंदगी मिले तो भी वह 333 करोड़ खुदाओं को राजी नहीं कर सकता है, जरा सा भी. वो भगवान विष्णु के 10 अवतार, हनुमान जी और गणेश जी के अस्तित्व पर सवाल उठाता है.’
हिन्दू देवी-देवताओं के लिए आदिल चिश्ती की अभद्र टिप्पणी… क्या इस्लाम यही सिखाता है? 'ईश निंदा' और 'सिर तन से जुदा' की वकालत करने वाले जवाब दें pic.twitter.com/g7s1SOa2xn
— Shalini Kapoor Tiwari (@ShaliniKTiwari) July 13, 2022
उधर, आदिल का वीडियो सामने आने से विश्व हिंदू परिषद ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि गहलोत सरकार तुरंत उसे गिरफ्तार करे. वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा ‘पूरी दुनिया चिश्ती के जहरीले बोल से परिचित है, जिसकी वजह से देश में नफरत का माहौल बना, नारे लगाए गए… और उदयपुर में कन्हैया की हत्या कर दी गई. सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती ने जिस तरह वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया है वह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. यदि राजस्थान सरकार वास्तव में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है तो अजमेर शरीफ के इन सभी चिश्ती पर ऐक्शन लिया जाए और आदिल को उसके पिता के साथ जेल में डाला जाए.’
अजमेर शरीफ हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का अड्डा बन गई है : @drskj01 pic.twitter.com/ISqlBHzibt
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) July 14, 2022
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद आदिल चिश्ती ने कहा कि उसने यह वीडियो 23 जून को नूपुर शर्मा की ओर से उठाए गए सवाल के जवाब में बनाया था. आदिल ने सफाई में कहा ‘मीडिया में उस वीडियो को काट-काट के चलाया जा रहा है. मेरा इरादा किसी धर्म खासकर हिंदू धर्म को टारगेट करने का नहीं था. फिर भी किसी की भावना, मेरे हिंदू भाइयों की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.’
आदिल चिश्ती ने कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए कहा ‘यह किसी के धर्म का मजाक नहीं उड़ाने को कहता है. मैंने नूपुर शर्मा को इसलिए यह जवाब दिया था कि उन्होंने कहा था कि कुरान में उड़ने वाले घोड़े का जिक्र है. मैंने कहा था कि जादू धर्म का हिस्सा है. दुनिया के कई धर्मों में ऐसी बातें हैं जो लॉजिकल नहीं है, लेकिन हम धर्म की वजह से मानते हैं.’