असम: नुक्कड़ नाटक में भगवान शिव और पार्वती बन पेट्रोल-डीजल की कीमतों का किया विरोध, कलाकारों पर FIR दर्ज

0

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच असम से एक नया मामला सामने आया है. यहां भगवान शिव और माता पार्वती बन नुक्कड़ नाटक करना कलाकारों को महंगा पड़ गया. दोनों ही कलाकारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दोनों को जमानत मिल गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है.

Image

दरअसल, असम के नगांव जिले में दो कलाकार भगवान शिव और माता पार्वती बन नुक्कड़ नाटक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों, बेरोजगारी व महंगाई जैसी समस्या का विरोध कर रहे थे. इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे. इसके बाद दोनों ही कलाकारों का भाजपा व हिंदू संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराया. इस मामले में एक शिकायत भाजपा कार्यकर्ता की ओर से भी दी गई. इसके बाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, भाजपा कार्यकर्ता राजा पारीक ने कहा ‘दोनों कलाकारों ने भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए थे. यदि आप विरोध करना चाहते हैं, तो बैठो और करो. हम देवताओं के रूप में तैयार होने के उनके कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं.’

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया ‘जब तक आपत्तिजनक सामग्री नहीं कहा जाता है, तब तक कपड़े पहनना कोई अपराध नहीं है. नगांव पुलिस को उचित आदेश जारी किया गया है, भगवान शिव के रूप में एक प्रदर्शनकारी की गिरफ्तारी के संबंध में और बाद में जमानत मिल गई.’

उधर, सदन थाना प्रभारी मनोज राजवंशी ने बताया ‘इस मामले में दो अन्य संदिग्ध हैं. हालांकि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.’ बताया जा रहा है कि नाटक के दौरान कलाकारों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More