राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में दवा कारोबारी उमेश कोल्हे की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं कि अजमेर से अब एक और विवादित और भड़काऊ वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का है. इस वीडियो में सलमान चिश्ती भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गर्दन काटकर लाने वाले को अपना मकान और पैसे देने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. सलमान चिश्ती वीडियो में कह रहे हैं ‘मुझे अपने बच्चों की कसम है, जो नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, उसको मैं अपना पूरा घर दे दूंगा.’
नूपुर शर्मा का सर कलम करने की दी धमकी। अजमेर से सलमान चिश्ती नाम के शख्स ने दी धमकी, सर कलम करने वाले को इनाम की घोषणा की. #NupurSharma pic.twitter.com/ajyzzUaqjE
— Ashish Sinha (@Ashish_sinhaa) July 4, 2022
सलमान चिश्ती अभी तक अजमेर पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश में छापेमारी की भी बात कही जा रही है. हालांकि, अभी तक सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा ‘यह वीडियो हमें वॉट्सऐप से मिला था. हमने मुकदमा दर्ज किया है. एक टीम लगा दी है. दरगाह शरीफ में रहने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. वह नशे में लग रहा है. उसने नशे में बयानबाजी की है. दरगाह से जुड़े लोगों ने इसकी निंदा की है. जिस तरह की बयानबाजी की गई है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.’
बता दें नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की बात कहने वाला सलमान चिश्ती दरगाह पुलिस थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है. हिस्ट्रीशीटर सलमान ने फोन अपने घर पर ही छोड़ दिया, ताकि उसे आसानी से ट्रेस ना किया जा सके. यह बेहद सघन आबादी वाला इलाका है. पुलिस की कई टीमें सलमान चिश्ती की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस पर इस मामले में देर से ऐक्शन में आने का आरोप लग रहा है.