ज्ञानवापी मामला: 71 संतों के साथ होगा कथित शिवलिंग का अभिषेक, आयोजन कैंसिल करने का दबाव बना रहा प्रशासन
काशी का ज्ञानवापी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सर्वे के दौरान वायरल वीडियो में सामने आए कथित शिवलिंग को लेकर संत शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने शिष्यों को आदेश दिया है कि 4 जून को कथित शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा. इतना ही नहीं, अभिषेक की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं. वहीं, 71 संतों का काफिला 4 जून को सुबह 08:30 बजे तक ज्ञानवापी के लिए निकलेगा. हालांकि, प्रशासन ने आयोजन को कैंसिल कराने के लिए स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद बातचीत करनी शुरू कर दी है.
कथित शिवलिंग पर अभिषेक के लिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने तैयारी भी कर ली है. इसके लिए शुभ नक्षत्र में संतों का काफिला निकल चुका है, जोकि पुष्य नक्षत्र होगा. ज्ञानवापी के लिए सभी 71 संत गंगा के रास्ते निकलेंगें. अभिषेक की तैयारी 64 प्रकार की थाली सजाकर 64 तरीकों से किया जाएगा.
स्वामी अविमुक्तेश्वरा के मुताबिक, कार्यकम को लेकर प्रशासन उन पर आयोजन को कैंसिल करवाने का दबाव बना रहा है, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया है. उनका कहना है कि आयोजन कैंसिल नहीं हो सकता है. लेकिन अगर प्रशासन संख्या पर कुछ बात करना चाहता है तो वो की जा सकती है. इस कार्यक्रम के ऐलान के बाद प्रशासनिक मामले में हड़कंप मचा हुआ है.