वाराणसी के शूटरों ने नोएडा में किया नाम रोशन
नोएडा में चल रही 14 प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में वाराणसी के पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी के पृथ्वी सिंह और प्रियदर्शी गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर लगाया निशाना।
कोच सत्यम सिंह के देखरेख में पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी के 18 सदस्यीय टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था । जिसमें से कुल 18 खिलाड़ियों का चयन अगले महीने होने वाली स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।
चयन होने वाले खिलाड़ियों का नाम :
राइफल टीम से आर्यन सिंह,पृथ्वी सिंह, विशाल यादव, सूरज चौहान और अनंता सिसोदिया।
वहीं पिस्टल टीम से अंकित सिंह, आर्क पांडे, अंकित यादव, अंशु पांडे, प्रियदर्शी गौतम, शगुन यादव, अरुण कुमार वर्मा , उत्कर्ष वर्मा, शिखर वर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, नीरज सिंह और अभिषेक पांडे ।
बताते चलें कि इनमें से 12 खिलाड़ी पहली बार किसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे थे । पृथ्वी और प्रियदर्शी के उपलब्धि एवं बाकी खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है । खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री पंकज श्रीवास्तव एवं जिला राइफल क्लब के सीनियर खिलाड़ी अजीत सिंह, सूर्यदीप सिंह, शशांक त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
यह भी पढ़ें: अनुप्रिया की साख का सवाल, गढ बचाने की चुनौती