सीएम योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने बताया गोरखपुर का मतलब, जानिए क्या-क्या कहा
उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। वही आज यानी शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से पर्चा भर दिया है।
उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। वही आज यानी शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से पर्चा भर दिया है। दरअसल, नामांकन का पर्चा भरने से पहले सीएम योगी ने शिव अवतारी महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के दर्शन, पूजा किया। इस दौरान वहां पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
नामांकन में सीएम योगी के साथ थे ये नेता:
बता दें कि, यह पहला मौका है कि भाजपा के तीनों दिग्गज नेता गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एक साथ सीएम योगी के नामांकन में पहुंचे।
अमित शाह ने अखिलेश पर साधा निशाना:
सीएम योगी के नामांकन में गोरखपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश पर निशान साधते हुए कहा कि अखिलेश बाबू ‘आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के आतंक से बहुत सालों बाद यूपी की जनता मुक्त हुई है। योगी के शासन काल में ये सब जेल में बंद है इन सब के बाहर आने की कोई संभावना नही है।
अमित शाह ने बताया गोरखपुर का फुल फॉर्म:
आपको बता दें कि सीएम योगी के नामांकन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे हुए थे। वही नामांकन से पहले शाह ने गोरखपुर का फुल फॉर्म बताया। G से गंगा एक्सप्रेसवे, O ऑर्गेनिक खेती, R से रोड, A से एम्स, KH से खाद का कारखाना, PU से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, R से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर बनाने का काम किया है। इसके सस्थ ही उन्होंने ये भी बताया कि यह गोरखपुर का मतलब उनको किसी ने वॉट्सऐप करके बताया है।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने विराट कोहली के शादी को लेकर दिया विवादित बयान, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)