कुन्नूर हादसे के सरवाईवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

बीते दिन कुन्नूर मे एक भयानक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ।

0

बीते दिन कुन्नूर मे एक भयानक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। जिसमे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 जांबांजों का निधन हो गया,केवल ग्रुप हादसे मे कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बच पाए हैं। जहां कैप्‍टन सिंह एक तरफ अस्‍पताल में भर्ती हैं और जिंदगी के साथ अपनी जंग लड़ रहें है। वहीं दुसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनकी चिट्ठी जमकर वायरल हो रही है

कैप्‍टन सिंह ने 18 सितंबर 2021 आर्मी पब्लिक स्कूल चंडी मंदिर के प्रिंसिपल को लिखा। इस पत्र में उन्‍होंने अपने स्‍कूल के उन बच्‍चों को भी संबोधित किया था, जो पढ़ाई में औसत हैं।

मत सोचिए कि आप औसत दर्जे के हैं:

वीरता पुरस्कार, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस पत्र में लिखते हैं, ‘पढ़ाई में औसत दर्जे का होना ठीक है। हर कोई स्कूल में उत्कृष्ट नहीं हो सकता है और ना ही हर कोई 90% ला सकता है। यदि आप ये उपलब्धियां पाते हैं तो यह अच्‍छी बात है और इसकी सराहना भी की जानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता है तो भी यह मत सोचिए कि आप औसत दर्जे के हैं। क्‍योंकि स्कूल में औसत दर्जे का होना जिंदगी में आने वाली चीजों का सामना करने के लिए कोई पैमाना नहीं है।’

वह आगे लिखते हैं, ‘लिहाजा अपनी हॉबी ढूंढें। यह कला, संगीत, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य कुछ भी हो सकती है। बस, आप जो भी काम करें, उसे लेकर पूरी तरह समर्पित रहें।

अपना सर्वश्रेष्ठ दें। आपको यह ना सोचना पड़े कि मैं इसमें और भी कोशिशें करके बेहतर कर सकता था।’

मुझे अपनी वास्तविक क्षमताओं पर भरोसा नहीं था:

कैप्‍टन लिखते हैं, ‘जब मैं एक फाइटर स्क्वाड्रन में एक युवा फ्लाइट लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन हुआ तब मुझे एहसास हुआ कि यदि मैं इसमें अपना दिमाग और दिल लगा दूं तो मैं बहुत अच्छा कर सकता हूं। उसी दिन मैंने सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए काम करना शुरू कर दिया। जबकि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में एक कैडेट के रूप में मैंने पढ़ाई या खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन बाद में विमानों के प्रति मेरा जुनून बढ़ता गया और मैं बेहतर करता गया। फिर भी, मुझे अपनी वास्तविक क्षमताओं पर भरोसा नहीं था।’

इस पत्र में कैप्‍टन सिंह ने शौर्य चक्र मिलने का श्रेय भी अपने स्कूल को देते हैं।

यह भी पढ़ें: Video: कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत कई अधिकारी थे सवार

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More