‘शरीफ की अयोग्यता नए पाकिस्तान का आगाज है’ : इमरान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान(Imran Khan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अयोग्यता की घोषणा नए पाकिस्तान का आगाज है। पनामा पेपर मामले में फैसले की घोषणा के कुछ घंटे बाद इस्लामाबाद में खान ने संवाददाताओं से कहा, “नवाज शरीफ सहित किसी के साथ मेरी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।” पीटीआई ने नवाज को अयोग्य ठहराने की मांग की थी।
फैसले पर खुशी जताते हुए पीटीआई के अध्यक्ष ने कहा, “मैं अपने सभी समर्थकों व उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे अभियान में अहम भूमिका निभाई।”
उन्होंने कहा, “यह तो केवल शुरुआत है, भ्रष्टाचार के जिम्मेदार अन्य लोगों का भी यही हाल होगा। विदेशों में चल रही परियोजना से कमीशन के रूप में लूटी गई रकम को भेजने के काम पर विराम लगाने की जरूरत है।”
Also read : 200 रुपये के नोट जल्द ही जारी किए जाएंगे : गंगवार
सर्वोच्च न्यायालय ने विदेश में परिवार के नाम अवैध संपत्ति रखने के मामले में शुक्रवार को अपने फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनकी बेटी मरियम नवाज ने इस पर कहा कि आज का निर्णय 2018 में नवाज शरीफ की जबर्दस्त जीत के लिए रास्ता तय करेगा। उन्हें कोई नहीं रोक सकेगा। रोक सकते हो तो रोक लो!
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित किए जाने और उनके द्वारा अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद मरियम ने ट्विटर पर लिखा, “एक और निर्वाचित प्रधानमंत्री को घर भेजा गया, लेकिन उनको केवल मजबूत बहुमत एवं समर्थन के साथ और जल्द ही वापस देखने के लिए। पीएमएल-एन मजबूत बने रहो।”
मरियम ने लिखा, “क्यों गम में हैं? यह पहली बार नहीं है, जब आपके नेता को सत्ता से बाहर होना पड़ा है और मुकदमे का सामना करना पड़ा है। इस तरह की प्रत्येक घटना ने उनको मजबूत बनाया है। इतिहास गवाह है। मरियम भी पनामा पेपर्स के नाम से उजागर हुए कथित भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में कटघरे में हैं।”
सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पीएमएल-एन एक हो, ज्यादा दृढ़ और बेफिक्र। यह भी अभूतपूर्व है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)