कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में जनता का दुःख दूर करने की अपील करते हुए लिखा है कि सरकार को कोरोना महामारी के दौरान हुई कुल मौतों का सही आंकड़ा बताना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी की दो मांग:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी की दो मांग हैं। एक तो कोविड मृतकों के सही आंकड़े बताए जायें। वहीं अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने हैशटैग #4LakhDenaHoga के साथ लिखा कि सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा।
कांग्रेस पार्टी की दो माँग हैं-
1. कोविड मृतकों के सही आँकड़े बताए जायें।
2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाए।सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा,
हरजाना मिलना चाहिए, #4LakhDenaHoga pic.twitter.com/aEPO7XVxyJ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2021
इससे पहले भी केंद्र सरकार पर साधा था निशाना:
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमले करते रहते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जन-धन खातों में पैसे ट्रांसफर करने में हुई कथित धांधली को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा कीया था जिसके मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जन-धन खाताधारकों के अकाउंट से कुल 164 करोड़ रुपये की राशि काट ली।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया था सपा का एजेंट, अब ओवैसी ने किया जवाबी हमला
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)