सरकारी बैंक का बीमा कारोबार खरीदेगी रिलायंस इंश्योरेंस

0

रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस(Reliance Nippon Life Insurance) एक सरकारी बैंक के बीमा कारोबार का अधिग्रहण करने जा रही है ताकि अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार कर सके। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को विश्लेषकों को यह जानकारी दी।

रिलायंस कैपिटल और उसकी सहयोगी कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन ने जून में खत्म हुई तिमाही के कंपनी के नतीजे घोषित करने के लिए एक दिन बाद विशेषज्ञों से मुलाकात की थी।

रिलायंस निप्पन लाइफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशीष वोहरो ने कहा, “हमने विलय और अधिग्रहण के माध्यम से अपने वितरण नेटवर्क के विस्तार की योजना बनाई है। इसमें एक सरकारी बैंक के स्वामित्व वाली जीवन बीमा कंपनी भी है जिसका अधिग्रहण किया जाएगा।”

Also read : राज्यसभा में दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल अंबानी ने कहा, “हम अगले कुछ महीनों में रिलायंस होम फाइनेंस को अलग से सूचीबद्ध करेंगे तथा विलय और अधिग्रहण की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है।”

अंबानी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान रिलायंस कैपिटल की आय में 33 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 49 अरब रुपये रहा, जबकि मुनाफे में 15 फीसदी इजाफा हुआ और यह 2.4 अरब रुपये रहा।

इसके साथ- साथ आपकों बता दें कि निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ देश में पहली बार अपने बीमा एजेंटों को सुनिश्चित आय देने वाली है। अगले सात महीने के भीतर कंपनी मासिक वेतन पर 5,500 एजेंट नियुक्त करेगी। रिलायंस अपनी जापानी साझेदार निप्पन लाइफ की मार्केटिंग रणनीति के मुताबिक यह कदम उठा रही है। कंपनी ने बड़े पैमाने पर महिलाओं को बतौर बीमा एजेंट नियुक्त करने का भी फैसला किया है।

रिलायंस लाइफ के प्रमुख मलय घोष ने बताया कि वर्ष 2012-13 में ही 10 लाख ग्राहकों के साथ हमारे एजेंट उनके घर या कार्यालय में मुलाकात करेंगे। अभी कंपनी के पास 90 लाख ग्राहक हैं, जिनसे मिलने की व्यवस्था की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More