भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई है। जिसके बाद टीम इंडिया में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां विराट कोहली ने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। वही अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान और केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है।
रोहित शर्मा बने टी-20 के कप्तान:
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा पहले से ही सबसे बड़े दावेदार बताए जा रहे थे। वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य सुनील गावसकर, संदीप पाटिल और दिलीप वेंगसरकर सहित कई कई दिग्गजों ने कहा था की रोहित को टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। साल 2022 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा अपने अनुभव का इस्तेमाल करके भारत को 15 साल बाद टी-20 चैंपियन बनाएंगे।
पंत को लगा झटका:
ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें तगड़ा झटका देते हुए केएल राहुल को उपकप्तान बना दिया। इससे यह साफ हो गया कि टीम मैनेजमेंट राहुल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है। हालांकि, इस बारे में महान क्रिकेटर सुनील गावसकर ने भी लोकेश राहुल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत को भविष्य के कप्तान के रूप में राहुल को तैयार करना चाहिए।
भारत vs न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल:
17 नवंबर: पहला टी-20 (जयपुर)
19 नवंबर: दूसरा टी-20 (रांची)
21 नवंबर: तीसरा टी-20 (कोलकाता)
25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रविंचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, अवेश खान, हर्षल पटेल।
यह भी पढ़ें: सचिवालय में तैनात युवती से छेड़छाड़ करता दिखा अफसर, केस दर्ज होने के 12 दिन बाद हुई कार्रवाई
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)