टी20 विश्व कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सुपर-12 राउंड का 16वां मुकाबला खेला जाएगा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच शाम साढ़े सात बजे से मुकाबला शुरू होगा। दोनों टीमें अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेल चुकी हैं। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी थी। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगीं। भारत अपने ग्रुप की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है।
भारतीय टीम:
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज बड़े खिलाड़ी हैं इसलिए विराट कोहली ओपनिंग जोड़ी में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे। तीसरे नंबर पर कोहली खुद उतरेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को मौका देना चाहेंगे। वहीं, पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत का भी स्थान भी लगभग निश्चित ही है क्योंकि अन्य बल्लेबाजों के अपेक्षा पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतर था। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है इस वजह से नंबर 6 पर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। वहीं नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उतरेंगे। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती की जगह विराट कोहली अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका देना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड:
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली की मांसपेशियों की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बाहर हो गए थे। कीवी टीम ने फर्ग्यूसन की जगह रिजर्व खिलाड़ी एडम मिल्ने को स्क्वाड में शामिल किया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले तक एडम मिल्ने को ICC के तरफ से मंजूरी नहीं मिली थी। आईपीएल के 14वें सीजन में में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे एडम मिल्ने का आज भारत के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की संभावना है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी/एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
यह भी पढ़ें: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का पंजाब किंग्स से बाहर होना तय, इस टीम के बनेगे कप्तान!