अमित शाह ने किया साफ- योगी ही हैं यूपी में CM फेस; लगाया सभी अटकलों पर फुलस्टॉप !
यूपी में 2022 चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा ? क्या चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री होंगे ? इन तमाम अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विराम लगा दिया।
लखनऊ दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने साफ कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो यहां योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाइए।
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि योगी ने 90 फीसदी वादे पूरे किए हैं। आज यूपी में बाहुबली ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।
अमित शाह ने बीजेपी की सारी उपलब्धियों को गिनाया। इसके साथ ही केंद्र में 2024 और उत्तर प्रदेश में 2022 का रोड मैप भी तय कर दिया।
‘सीएम योगी ने पूरे किए 90 फीसदी वादे’-
अमित शाह ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में लोक संकल्प के सारे वादे पूरे किए हैं, लेकिन अभी पांच साल का मौका चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी घोषणापत्र के 90 फीसदी वादे पूरे किए है और दो महीने में बचे हुए वादे भी पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी देश के सबसे ज्यादा युवा हैं। 53 फीसदी युवा हैं, जिनमें पार्टी से जोड़ा जाना चाहिए। गरीब, महिलाओं, दलित और पिछड़े को जोड़ना चाहिए।
वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं, जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हदें पार की तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक
यह भी पढ़ें: अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- सत्ता की लालसा के लिए देश पर थोप दिया आपातकाल