प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर लड़कियों को फ्री मिलेगा स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान करने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को एक और बड़ी घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान करने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को एक और बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है, तो वह लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देंगी।
प्रियंका गांधी का ऐलान:
प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया है कि सरकार बनने पर इंटर पास करने वाली लड़कियों को स्मार्टफोन देंगे और ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को स्कूटी देंगे।’
राहुल गांधी बोले ये सिर्फ शुरुआत है:
बता दें कि 19 अक्तूबर को कांग्रेस ने एक संवाददाता सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देने का एलान किया था। जिसके बाद इसकी सराहना में राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि देश की बेटी कहती है कि अपनी मेहनत से, शिक्षा के बल से, उचित आरक्षण से मैं आगे बढ़ सकती हूं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से ‘संग्राम’ से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 लगभग तय, कोहली ने ली राहत की सांस
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास