भारत ने अपने आखिरी वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया है। 154 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने सिर्फ लोकेश राहुल का विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित के रिटायर्ड होकर पवेलियन लौटने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारत को आसान जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत:
ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के शानदार 57 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए। अश्विन ने अपने एक ही ओवर में ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए थे। इसके बाद एरोन फिंच 8 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका 72 रन के स्कोर पर मैक्सवेल (37 रन) के रूप में लगा। स्मिथ 57 रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। स्टॉयनिस ने 25 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। भारत की ओर से अश्विन को 2 विकेट और राहुल चाहर और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।
भारत की मजबूत शुरुआत:
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। राहुल ने 39 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 41 गेंद पर 5 चौके औऱ 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर रिटायर्ड होकर पवेलियन गए। सूर्य कुमार यादव ने 27 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने 14 रन बनाया और छक्का मारकर टीम को आसान जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास