भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2021 में पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की है। भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का लक्ष्य रखा भारतीय टीम के सामने। जिसको इंडिया ने 6 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। इस अभ्यास मैच में लंबे अर्से बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लिमिटेड ओवर्स के मैच में दिखाई दिए।
अरमान पूरा करने का यही मौका है:
अश्विन की 4 साल बाद टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर्स की टीम में वापसी हुई है। इस मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 5। 75 के इकोनोमी से 23 रन दिए। उनको कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ। इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में पंत बेयरस्टो के खिलाफ अश्विन को कुछ टिप्स देते हुए नजर आए। पंत ने कहा-‘ अरमान पूरा करने का यही मौका है। लेग स्पिन करने का। मौका भी है, दस्तूर भी है।’
https://twitter.com/pant_fc/status/1450127670721744903?s=20
ईशान किशन और केएल राहुल की धुआंधार पारी:
भारत की ओर से इस मैच में ईशान किशन और केएल राहुल बतौर ओपनर उतरे थे। ईशान ने 46 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन की धुआंधार पारी खेली। वही राहुल ने 212। 50 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खासा प्रभावित किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 40 रन खर्च कर 3 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर को एक एक विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास