फिर राम बनेंगे अरुण गोविल, 24 साल बाद बड़े पर्दे पर होगी वापसी

0

1987 में आए मशहूर टीवी धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। सीरियल में उनके रोल से लोग इस कदर प्रभावित हुए थे कि उन्हें सचमुच का भगवान समझा जाने लगा था।

रामानंद सागर के इस सुपरहिट शो से पहले और बाद में अरुण गोविल ने कई अन्य टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन आज भी उनकी पहचान रामायण के राम के रूप में की जाती है।

ram arun govil

एक इंटरव्यू के दौरान खुद अरुण ने बताया था कि राम का किरदार निभाने के बाद लोग उन्हें असल में भगवान राम मानने लगे थे। वे जहां जाते थे लोग उन्हें देखकर हाथ जोड़ने लगते और उनके पैर छूने लगते थे।

बड़े परदे पर वापसी करेंगे अरुण गोविल-

ऐसे में करीब ढाई दशक बाद अब एक बार अरुण राम के किरदार में वापसी करने वाले हैं। दरअसल, अरुण गोविल जल्द ही ओह माई गॉड के सीक्वल में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

ram arun govil

ओएमजी टू का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इसका डायरेक्शन अमित राय कर रहे हैं। अब 24 साल बाद अरुण गोविल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।

अरुण ने सावन को आने दो (1979), अय्याश (1982), भूमि (1982), हिम्मतवाला (1983), बादल (1985), शिव महिमा (1992), कानून (1994), दो आंखें बारह हाथ (1997), लव कुश (1997) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें: दो गुटों के बीच समझौता कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, 6 सिपाही घायल

यह भी पढ़ें: VIDEO : दहाड़ें मार-मार कर रोए मनीष गुप्ता की हत्या के आरोपी पुलिसवाले, थानेदार पर लगाए ये गंभीर आरोप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More