युवा इंजीनियर ने बनाया ऐप, ऑल टाइम श्रेणी में लहराया परचम
जम्मू। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू-कश्मीर के छोटे से जिले कठुआ में एक युवा इंजीनियर द्वारा तैयार की गई एंड्रॉयड मोबाइल गेम ऑल टाइम श्रेणी में पहला स्थान पाया है। इस रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंचना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल गुप्ता के घर खुशी का माहौल है वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इस युवा का कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है।
इससे पहले युवा इंजीनियर विशाल द्वारा बनाया गेम गूगल प्ले स्टोर पर तीस दिन की रैकिंग में पहला स्थान पाया था जिसके कुछ ही दिनों बाद फिर से विशाल द्वारा बनाया गया ‘कंचे’ नामक एंड्रॉयड गेम ने ऑल टाइम रैकिंग में भी अपना परचम लहराते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
पूरण सॉफ्टवेयर के कंचे शीर्षक से तैयार की गई एंड्रॉयड गेम को बनाने में युवा इंजीनियर ने साढ़े तीन माह तक अथक प्रयास की और विशाल ने अपनी कड़ी से कामयाबी हासिल की।
कठुआ जिले में साढ़े पांच हजार से अधिक सदस्यों वाले फेसबुक पेज कठुआ अपडेट ने भी कंचे एंड्रॉयड गेम और उसे तैयार करने वाले विशाल के इस उपलब्धि को अपने तमाम यूजर्स के साथ शेयर किया।
कठुआ अपडेट द्वारा शेयर करने के बाद इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इससे पूर्व विशाल के कई अन्य सॉफ्टवेयर न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के अन्य बाकी हिस्सों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं।