प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को हाल फिलहाल में कई परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलने वाला है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का क्या महत्व है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या अच्छी खासी होती है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का विशेष महत्व देखते हुए इसकी तैयारी बेहतर ढंग से करनी बेहद जरूरी है।
इसलिए हम लाए हैं करेंट अफेयर्स जो आपकी तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :
प्रश्न 1 – 10 अक्टूबर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर – विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
प्रश्न 2 – एयर इंडिया को किस कंपनी ने खरीद लिया है ?
उत्तर – टाटा संस
प्रश्न 3 – किसने यूरो 2024 चैंपियनशिप लोगो का अनावरण किया है ?
उत्तर – जर्मनी
प्रश्न 4 – 2021 में विश्व डाक दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 9 अक्टूबर को
प्रश्न 5 – किस राज्य ने ‘मिशन कवच कुंडल’ नामक एक विशेष कोविड -19 टीकाकरण अभियान शुरू किया है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न 6 – फिनटेक हैकाथॉन, ‘आई-स्प्रिंट 21’ (FinTech Hackathon Series ‘I-Sprint’21’) किस संगठन द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर –अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए / IFSCA)
प्रश्न 7 – किस संस्थान ने हाल ही में भारत के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट: नो टीचर, नो क्लास लॉन्च किया है ?
उत्तर – संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन ( यूनेस्को / UNESCO)
प्रश्न 8 – किस राज्य ने भारत का पहला स्मार्टफोन आधारित ई-वोटिंग समाधान विकसित किया है ?
उत्तर –तेलंगाना
प्रश्न 9 –हाल ही में किसे शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड मिला है ?
उत्तर – सरिता सिंह
प्रश्न 10 – हाल ही में किस शहर में “G20 पार्लियामेंट्री स्पीकर्स समिट” 2021 का आयोजन किया गया ?
उत्तर – रोम (इटली)
प्रश्न 11 –एस. वी. सुनील (सुनील सोमवारपेट वियालाचर्या), जिन्होंने सेवानिवृत्ति की घोषणा की, किस खेल से जुड़े हैं ?
उत्तर –हॉकी
प्रश्न 12 – हाल ही में किसने भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार का कार्यकाल के अंत में पद छोड़ दिया है ?
उत्तर – केवी सुब्रमण्यम (KV Subramanian)
यह भी पढ़ें: 07 अक्टूबर 2021 : प्रतियोगी परीक्षाओं में होना है पास तो करेंट अफेयर्स के इन प्रश्नों का करें अभ्यास