लखीमपुर हिंसा : आशीष मिश्रा के नेपाल भागने की आशंका, मोबाइल से मिली लोकेशन…
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा अभी तक फरार है। अशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा किया गया था।
नोटिस के मुताबिक, आशीष को शुक्रवार की सुबह 10 बजे खीरी में पुलिस के सामने पेश होना था। लेकिन अशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष-मिश्रा के नेपाल भागने की आशंका है। दरअसल आशीष की आखिरी लोकेशन नेपाल के पास मिली है। आशीष मिश्रा का फोन भी बंद आ रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक कार्यक्रम से पहले लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में चार किसान सहित आठ लोग मारे गए। इसी मामले में आशीष आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा : सरेंडर कर सकते हैं आशीष मिश्रा, किसानों को कुचलकर मारने का आरोप…
यह भी पढ़ें: आखिरकार मान गया प्रशासन, राहुल और प्रियंका को मिली लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत