गुजरात : विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- संगठन के लिए करेंगे काम
गुजरात : विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- संगठन के लिए करेंगे काम
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य के गवर्नर आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा।
इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह संगठन के लिए काम करेंगे।
विजय रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं।
5 साल बाद विजय रुपाणी ने सीएम पद छोड़ा
बता दें कि विजय रुपाणी ने पिछले महीने ही गुजरात के सीएम के तौर पर अपने 5 साल पूरा कर लिए हैं। अब उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।
पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए उन्हें गुजरात की जनता का भरपूर समर्थन मिला।
गुजरात के विकास में योगदान करने का भी उन्हें मौका मिला। उन्होंने कहा कि गुजरात विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: तीन दिनों तक इन राज्यों में आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने बताई ये वजह
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बदला मौसम का रुख, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना