पुलिस की शर्मनाक करतूत, बच्चे पर फेंकी चाय से भरी केतली…

0

एक पुलिसकर्मी द्वारा चाय बेचने वाले लड़के पर गर्म दूध फेंकने का मामला सामने आया। पटना के सिटी एसपी (सेंट्रल) अंबरीश राहुल ने कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मी पर लगे आरोप की जांच की जा रही है। मामला बिहार की राजधानी पटना का है।

इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो गया है। आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी। बिहार में पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। पटना के हड़ताली मोड़ के नजदीक 12 साल के मासूम बच्चे पर चाय की गरम केतली फेंक देने का आरोप पुलिसवालों पर लगा है।

चाय-सिगरेट के पैसे मांगे तो मिली ये सजा-

tea-shop-

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के हड़ताली मोड़ के पास स्थित पंत भवन के पास चाय की दुकान है। जहां श्री कृष्ण पुरी थाने की पुलिस बोलेरो से पहुंची। उसमें से चार-पांच पुलिसवाले उतरे और चाय मांगी। इसके बाद सिगरेट देने को कहा।

जब दुकानदार ने चाय और सिगरेट के पैसे देने की मांग की तो पुलिस वाले आगबबूला हो गए। उनमें से दो सिपाहियों ने मासूम के चाचा को लाठी से पीट दिया। उसके बाद चूल्हे पर चढ़ी चाय की केतली को पैर से मार गिरा दिया।

पूरी तरह जल गया लड़के-

tea-shop

गर्म केतली से दुकानदार के मासूम भतीजे के दोनों पांव पूरी तरह जल गए। बच्चा चीखता रहा, लेकिन पुलिस वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वे वहां से गाड़ी में बैठकर आराम से निकल गए।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम : बहू-किराएदार के बीच अफेयर का शक, शख्स ने 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें: भाई ने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग के चलते था नाराज

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More