राजनाथ सिंह ने लखनऊ वालों की दी 1710 करोड़ की सौगात, कहा- लखनऊ को नंबर 1 बनाने ही लक्ष्य…
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने लखनऊ को 1710 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।
राजधानी लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1710 करोड़ की 180 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
180 विकास परियोजनाओं में चौक फ्लाईओवर और किसान पथ का लोकार्पण सबसे अहम है। इसके साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, स्वास्थ्य की योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया।
लखनऊ को नंबर वन बनाने का लक्ष्य-
राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ देश का नंबर वन कैसे बने बस यही बात करना चाहता हूं। आज भारत में केंद्र की योजनाओं का 90 फीसद परिवार लाभ ले रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन में परेशानी नहीं हो। यही हमारा सपना है। इसके लिए सडकों और पुलों का जाल फैलाया जा रहा है।
2022 अक्टूबर तक लखनऊ में पूरी रिंग रोड बनकर तैयार हो जाए।
राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ-
रक्षा मंत्री ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कहा, ‘सबसे बड़ी बात जो मेरे दिल को छू गई कि जिन बच्चों के अभिभावकों इस दुनिया में नहीं हैं, उनका भी जिम्मा योगी आदित्यनाथ जी ने उठा लिया है, वो काबिले तारीफ है।’
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में बेमिसाल काम किया।
कई मंत्री रहे मौजूद-
इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और वित्त मंत्री सुरेश खना भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बिहार: लालटेन फूट गईल ह-तेल बह गईल ह, अब ना पंजा का चली- ना उनकर खेल चली : राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ें: लद्दाख में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती एक भी इंच जमीन