‘सिर फोड़ देना…’ कहने वाले SDM को बर्खास्त करने की मांग, दिया था किसानों पर लाठीचार्ज का ऑर्डर

0

हरियाणा में किसान आंदोलन भड़क चुका है। बीते दिन धरने पर बैठे किसानों पर लाठी चार्ज किया गया जिससे कई किसानों के सिर भी फट गए थे।

इस मामले का एक वीडियो सामने आया जिसमें करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा किसानों का सिर फोड़ देने की बात कह रहे हैं।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को किसानों पर हमला करने का आर्डर दिया था। ये वीडियो वायरल होने के बाद से करनाल एसडीएम की जमकर आलोचना हो रही है।

वीडियो हो रहा वायरल-

एसडीएम, पुलिसकर्मियों के सामने खड़े होकर उन्हें निर्देश दे रहे हैं कि कोई भी किसान बैरिकेड पार न कर पाए। वीडियो में आयुष कहते हैं कि कोई कहीं से हो, उसके आगे नहीं जाएगा।

आगे वह कहते हैं अगर जाता है तो लाठी से उसका सिर फोड़ देना। कोई निर्देश या डायरेक्शन की जरूरत नहीं है, उठा-उठा कर मारना। हम किसी भी तरह से सिक्योरिटी ब्रीच नहीं होने देंगे। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है।

वीडियो में एसडीएम आगे कहते हैं कि कोई इश्यू नहीं है और पुलिसकर्मियों से पूछते हैं मारोगे ना लठ? इसपर पुलिसकर्मी जवाब देने हैं यस सर।

एसडीएम आयुष सिन्हा को सस्पेंड करने की मांग-

https://twitter.com/meenaji2555/status/1431898842719416322?s=20

ट्वीटर पर आईएएस आयुष सिन्हा को सस्पेंड करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर #करनाल_DM_सस्पैंड_करो ट्रेंड कर रहा है।

इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस वालों को किसानों को उठा-उठा कर मारने और सिर फोड़ देने का ऑर्डर दे रहे थे।

कौन हैं एसडीएम आयुष सिन्हा-

karnal-sdm-ayush-sinha

एसडीएम आयुष सिन्हा यूपीएससी 20217 बैच के अधिकारी हैं। 2017 की यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में उन्हें 7वीं रैंक मिली थी।

आयुष सिन्हा ने BITS गोवा से केमिकल इंजीनियरिंग भी कर रखी है। इसके अलावा उन्होंने बायोलॉजिकल साइंस में मास्टर भी किया है।

यह भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टरों पर चला एसडीएम का चाबुक, 3 हॉस्पिटल किए सीज

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार तय, जानें कौन नेता बन रहे यूपी में मंत्री

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More