टोक्यो में ओपलंपिक में के खेले जा रहे पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी। टोक्यो पैरालंपिक में आज भारत ने पहला मेडल हासिल किया है। पैरा टेबल टेनिस में भाविना बेन पटेल ने रजत पदक जीता। हालांकि वे आज महिला एकल वर्ग 4 के फाइनल राउंड में चीन की झोउ यिंग से हार गईं, लेकिन इस हार के बाद भी वे देश को मेडल दिलाने में सफल रहीं।
भाविना की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया है। वहीं गुजरात के मेहसाणा में भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल का परिवार और उनके दोस्त जीत के जश्न में पटाखे फोड़ रहे है, साथ ही मिठाइयां बांटी जा रही है। वहीं इस जीत पर भाविना पटेल के पिता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ”उसने हमें गौरवान्वित किया है, हम उसके लौटने पर उसका भव्य स्वागत करेंगे।
बता दें कि भारतीय महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन पटेल को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक खेलों में महिला एकल वर्ग के क्लास 4 इवेंट के फाइनल में चीन की यिंग झोउ के हाथों 0-3 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। यिंग ने शुरूआत से ही मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई रखी। भाविना को पहले गेम में यिंग ने 11-7 से हराया जबकि दूसरे गेम में उन्हें नंबर-1 खिलाड़ी के हाथों 11-5 से हार का सामना करना पड़ा। यिंग ने तीसरे गेम को भी आसानी से 11-6 से अपने नाम कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
पहली बार पैरालंपिक में लिया भाग-
पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुईं भाविना के रजत पदक जीतने से भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अपना पहला पदक हासिल किया। भाविना ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही देश के लिए पदक पक्का कर लिया था। उनकी कोशिश स्वर्ण जीतने की थी, हालांकि ऐसा हो नहीं सका। लेकिन भाविना ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह पहली भारतीय महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालम्पिक में इस इवेंट में कोई पदक जीता है।
भारत ने अबतक पैरालंपिक में तीन स्पोटर्स में 12 पदक जीते हैं जिनमें एथलेटिक्स (तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य), पावरलिफ्टिंग (एक कांस्य) और तैराकी (एक स्वर्ण) शामिल है। लेकिन टोक्यो पैरालम्पिक में यह भारत का पहल पदक है। भाविना ने 2017 में बीजिंग में हुए अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एशियाई पैरा टेटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
यह भी पढ़ें: नोएडा के नए DM सुहास के सामने है बड़ा चैलेंज!
यह भी पढ़ें: पैरा एथलीट दीपा मलिक को न्यूजीलैंड सरकार से मिला ये सम्मान