#BoycottMyntra : कृष्ण ने ऑनलाइन खोजी लंबी साड़ी, भड़के लोग; जानें क्या है पूरा मामला…
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर #BoycottMyntra ट्रेंड कर रहा है। दरअसल लोग एक पोस्ट को लेकर गुस्से में है। इसके लिए वह ट्विटर पर मिंत्रा को बॉयकॉट कर रहे हैं।
लेकिन इस पोस्ट की सच्चाई कुछ और ही है। क्या है इस पोस्ट का सच हम आपको बताते हैं। पहले यह जान लें कि इस पोस्ट में आखिर ऐसा क्या है जिससे लोग गुस्से में है और इस पॉपुलर ई-कॉमर्स को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
इस पोस्ट में भगवान कृष्ण की वह तस्वीर जिसमें वह द्रौपदी के लिए मिंत्रा ऐप पर साड़ी तलाश करते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में दु:शासन, द्रौपदी का चीरहरण करते दिख रहा है। इस पोस्ट पर ही पूरा बवाल मचा है।
तुम लोग सच में पागल हो गए हो क्या??? तुम्हे हिन्दुत्व और हिन्दू देवी देवता ही दीखते है क्या अपनी विज्ञापन के लिए.
सारे हिन्दू इस App. को Boycott कर दो.
और U.P. पुलिस जल्द से जल्द इनके ख़िलाफ़ को कोई एक्शन ले.
#BoycottMyntra @myntra @MyntraSupport @ThePushpendra_ @Uppolice pic.twitter.com/6QjERgQ5uo— Savior Of Hindutva🇮🇳 (@hindutva_of) August 23, 2021
Now it's enough! Height of anti Hindu activities. They all have taken us and our religious sentiments for granted, & now it's time to show our potential to them…#BoycottMyntra pic.twitter.com/bGbQ4hEzzI
— Yogesh mahajan (@Yogeshmahajanji) August 23, 2021
https://twitter.com/Avinash90164357/status/1429686106493132804?s=20
#BoycottMyntra
याद होगा आप सबको के मंत्रा के एक शांतिदूत महिला कस्टमर 3 जनों ने कंप्लेंट किया था कि किस कंपनी के लोगो गलत इंस्पिरेशन देता है तो कंपनी ने तुरंत अपना लोगो ही चेंज कर दिया।
पर आज उन्होंने क्या किया
हमारे ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। pic.twitter.com/GCeDRk5mMp— DN पासवान 🇮🇳💞🇮🇱 (@Daya_53) August 23, 2021
क्या है सच्चाई ?-
यह 5 साल पुराना मामला है। साल 2016 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था और उस बार भी मिंत्रा के बायकॉट की मांग उठी थी। सच यह है कि इस तस्वीर को ‘स्क्रॉल ड्रॉल’ नाम की एक वेबसाइट ने अपने एक लिस्टिकल में इस्तेमाल कीं थी।
इस लिस्टिकल के जरिए शायद ‘स्क्रॉल ड्रॉल’ दिखाना चाहती थी कि भगवान भी स्मार्टफोन के एडिक्ट हो गए हैं। साल 2016 की फरवरी में ये लिस्टिकल पब्लिश हुआ था लेकिन इसी साल की जन्माष्टमी पर विवाद शुरु हुआ।
We did not create this artwork nor do we endorse this. https://t.co/EWyWUEsky5
— Myntra (@myntra) August 26, 2016
इस विवाद पर मिंत्रा ने ट्विटर पर बताया कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ना तो हमने ये आर्टवर्क बनाया है और ना ही इसे प्रमोट किया है। 26 अगस्त 2016 को स्क्रॉल ड्रॉल ने ट्वीट करके माफी मांगी थी।
We take up the responsibility of this artwork. Myntra is nowhere associated with it directly or indirectly. (2/2) https://t.co/2mYwpaWZhg
— ScrollDroll (@ScrollDroll) August 25, 2016
स्क्रॉल ड्रॉल ने ट्वीट पर यह भी कहा था कि इस आर्टवर्क की रिस्पॉन्सिबिलिटी उनकी है और मिंत्रा का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में मिंत्रा ने बताया था कि स्क्रॉल ड्रॉल ने बिना उनसे परमीशन लिए, उनके ब्रैंड को इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें: शौक पूरा करने के लिए बनाई वेबसाइट और कमाने लगे करोड़ों रुपए
यह भी पढ़ें: न्यूड सीन के चलते ट्रोल हो रही राधिका आप्टे, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ BoycottRadhikaApte