यूपी में लॉकडाउन खत्म : अब रविवार को भी समान्य दिनों की तरह खुलेंगे बाजार, कोरोना केस हुए कम
उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति काफी सुधार गई है। इस सुधार और त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश में अब रविवार को साप्ताहिक बंदी भी खत्म कर दी गई है। 11 अगस्त को शनिवार को साप्ताहिक बंदी समाप्त की गई थी।
इससे पहले सूबे में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती थी। लेकिन अब शनिवार और रविवार दोनों ही दिन बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश दे दिए हैं।
इसके साथ ही सीएम योगी ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं इस दौरान लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की बैठक के बाद शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि प्रदेश में कोविड-19 की बेहतर होती स्थिति के चलते रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड-19 काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए है। वहीं, दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22789 हो गई है।
यह भी पढ़ें: आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, जानें कितनी खतरनाक है
यह भी पढ़ें: आंसू से भी फैल सकता है कोरोना का संक्रमण ! स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)