अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, मिनटों में चमक उठेंगे कोहनी और घुटने

0

चेहरे को चमकाने और गोरा बनाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करती हैं लेकिन क्या आप अपनी कोहनी और घुटने पर भी इतना ही ध्यान दे पाती हैं? शायद ही आपने कभी सिर्फ घुटने और कोहनी को साफ करने के लिए वक्त निकाला हो।

ऐसे में जब भी आप शॉर्ट्स या स्लीवलेस पहनने जाती हैं तो वैक्सिंग के बावजूद घुटने और कोहनी का कालापन पूरा लुक बिगाड़ देता है। जब आप कोई कोई रिवीलिंग ड्रेस पहने तो इन्हें चमकाना भी तो जरूरी है।

चेहरे का ध्यान रखना तो आसान होता है। कोहनी और घुटने की जिद्दी स्किन को मनाना मुश्किल है, लेकिन याद रखें नामुमकिन नहीं। यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिनके जरिए आप कोहनी और घुटने भी चमका सकते हैं।

1. नींबू-

नींबू को थोड़ी देर कोहनी और घुटनों पर मसलिए। कुछ देर कोहनी और घुटने ऐसे ही छोड़ दे। 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लीजिए।

2. दही-

दही को कोहनी और घुटने में मसाज के बाद कुछ देर छोड़ दें। 10 मिनट बाद धोने पर आप फर्क महसूस कर सकती हैं।

3. कच्चा दूध और ब्रेड-

कच्चे दूध में ब्रेड को भिगोएं। इसे कोहनी और घुटने पर रगड़ें। थोड़ी देर मसाज के बाद उसे सूखने दें। इसे भी दस मिनट बाद धो लें।

4. खीरा-

खीरे की मोटी स्लाइस को कोहनी और घुटने पर मले। थोड़ी देर बाद खीरा लगे एरिया को वॉश कर लें।

5. शहद-

शहद और दो बूंद नीबू को मिलाकर कोहनी, घुटने पर लगाएं और थोड़ी देर में धो लें। कुछ दिन लगातार ये नुस्खा आजमाने के बाद आ अंतर महसूस कर सकते हैं।

6. चीनी-

घर में मौजूद शक्कर को थोड़ा महीन कर लें। इसमें ऑलिव ऑयल की दो बूंद डालें और कोहनी और घुटने की मसाज करें। धोने के बाद असर आपको दिखेगा।

यह भी पढ़ें: चेहरे पर आएगा बिना मेकअप के ग्‍लो, बस फॉलो करें ये Beauty Tips

यह भी पढ़ें: मॉनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल, अपनाएं ये खास टिप्स

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More