लखनऊ में बदला मौसम का रुख, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।
राजधानी लखनऊ में मौसम का कुछ रुख बदला हुआ है। जोरदार गर्मी और उमस के बाद रविवार शाम को झमाझम बारिश हुई। लोगों की इस बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में ही मामूली बरसात हुई। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बारिश होने के आसार है।
इन राज्यों में बारिश के आसार-
मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बदायूं, बरेली, बुलंदशहर,संभल, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी और फर्रुखाबाद जिलों में बारिश होगी। इसके अलावा सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर श्रावस्ती बलरामपुर जिले में बारिश होने की संभावना है।
यूपी के मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, फुरसतगंज, फतेहपुर, मऊ, बलिया, वाराणसी, आगरा झांसी, कानपुर, हाथरस और आगरा में मानसून सक्रिय है।
यह भी पढ़ें: यूपी में बाढ़ का कहर, 5 लाख लोग प्रभावित, 1200 गांव पानी से घिरे
यह भी पढ़ें: यूपी में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, मदद के लिए पहुंची वायुसेना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]