टोक्यो ओलंपिक में भारत को 13 साल बाद ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा की हर तरफ चर्चा हो रही है। हरियाणा के पानीपत जिले में जन्मे स्टार एथलीट नीरज ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।
इसके साथ ही देश और दुनिया से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मिलने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाए दी। स्वर्ण जीतने पर पीएम मोदी ने जब बधाई देने के लिए चैंपियन खिलाड़ी को फोन किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री से एक स्पेशल मांग भी कर डाली।
एक न्यूज चैनल ने जब नीरज से पूछा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने क्या कहा, इस पर नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘उन्होंने कहा आपके इस गोल्ड के बाद अन्य खिलाड़ियों को मोटिवेशन मिलेगा। अन्य लोग भी खेल में आएंगे।’
बातचीत के दौरान आपने पीएम से क्या कहा, नीरज ने बताया, ‘मैंने उनसे अनुरोध किया कि ओलंपिक में जो गेम्स हैं उनको ज्यादा सपोर्ट किया जाए। हमारे देश में बहुत टेलेंट है। खेल को जिस तरह से आगे बढ़ाया जा सके उसके लिए पूरा सपोर्ट करें।’
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में रचा स्वर्णिम इतिहास !
यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू : बचपन में लकड़ियां बीनने वाली लड़की, टोक्यो ओलंपिक से ले आई चांदी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]