महिला जिसे समझ रही थी बेकार कागज वह निकला तीन अरब जीतने वाला लॉटरी टिकट
कहावत है कि ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। यह बात जर्मनी की महिला पर सटीक बैठती है। उसे पता ही नहीं था कि जिसे वह बेकार का कागज समझकर अपने पर्स में ढो रही है उस लॉटरी के टिकट ने उसने तीन अरब रुपये जितवा दिए हैं। किस्मत का खेल कुछ एसा है कि इंसान चाहे ना चाहे खुशियां उसके दरवाजे तक पहुंच ही जाती हैं।
39 मिलियन डॉलर का जीता जैकपॉट-
जर्मनी की 45 वर्षीय महिला ने लॉटरी टिकट खरीदा था। उसे अपने पर्स में ही रखती थी। कई हफ्ते बीत गए लेकिन महिला ने उस लॉटरी की कोई खोज-खबर नहीं ली। उसे लगा कि लॉटरी टिकट नम्बर विनर नहीं है। वह उसे बेकार समझती रही लेकिन उसे पर्स से निकाला नहीं। काफी दिनों बाद महिला ने लॉटरी का डिटेल चेक किया तो उसकी हैरानगी की ठिकाना नहीं रहा। जब उसे पता चला कि उसके पर्स में पड़ी लॉटरी टिकट का जैकपॉट खुल गया है और वह अरबपति बन गई तो खुशी से झूम उठी। उस टिकट की कीमत 39 मिलियन डॉलर (लगभग तीन अरब रुपए) है।
परिवार के साथ अच्छी लाइफ बिताने का प्लान-
जैकपॉट जीतने की जानकारी होने पर महिला जितनी खुश थी उतनी ही निराश थी अपनी लापरवाही पर। उसने बड़ी लापरवाही से उस लॉटरी टिकट को रखा था। उसे बेकार का कागज समझकर फेंकने का मन बना रही थी। उसकी बातें सुनकर लॉटरी अधिकारी भी हतप्रभ रह गए कि इतने कीमत का लॉटरी टिकट कोई कैसे इतनी लापरवाही से रखा सकता है। जबकि महिला ने लॉटरी कंपनी की ओर से पूछे गए सभी सवालों के जवाब सही दिए थे। लॉटरी टिकट पर उन्होंने रैंडम नंबर चुने, दोबारा खेलने की उसकी कोई योजना नहीं थी। महिला का कहना है कि
वह इन रुपयों से एक अच्छी लाइफ बिताना चाहती हैं और पर्यावरण के लिए काम करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: …तो इसलिए पूरी न हो सकी अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी
यह भी पढ़ें: OMG: सिर्फ आठ हजार लगा के बन गया करोड़पति
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]