भारतीय रेलवे न सिर्फ सुदूर इलाकों तक अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है, बल्कि यात्रियों को लग्जरी सेवाएं देने के लिए भी कड़े कदम उठा रहा है. इसका एक सबूत है गांधीनगर का रेलवे स्टेशन. गांधी नगर रेलवे स्टेशन का इंफ्रास्टक्चर और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं से पता चलता है कि ये स्टेशन एयरपोर्ट को भी टक्कर देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया और गांधीनगर-वाराणसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
आज गुजरात की रेल कनेक्टिविटी आधुनिक और ज्यादा सशक्त हुई है। 21वीं सदी के भारत की ज़रूरतों को 20वीं सदी के तरीकों से पूरा नहीं किया जा सकता इसलिए रेलवे में नए सुधार की ज़रूरत थी। हमने रेलवे को विकसित करने का काम किया। आज रेलवे की पहचान बदलने लगी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/r9yPvG72Wq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2021
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज बुलाई सभी दलों की बैठक
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई सुविधाएं हैं, जिसमें रेलवे ट्रैक के ऊपर बना पहला 5 स्टार होटल भी शामिल है. गांधीनगर रेलवे स्टेशन को यात्रियों के सुखद अनुभव के लिए आधुनिक हवाई अड्डों की तरह लग्जरी सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है. जो एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देगा.
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया माडर्न रेलवे स्टेशन
ये तस्वीर गुजरात की राजधानी में बने गांधीनगर रेलवे स्टेशन की है, जो पुनर्विकास के बाद किसी फाइव स्टार होटल को टक्कर दे रहा है. इस रेलवे स्टेशन को 71 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया गया है। यहां आधुनिक एयरपोर्ट्स के मुताबिक ही विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष टिकट खिड़की, रैम्प, लिफ्ट और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर अत्याधुनिक थीम आधारित लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें 32 थीम निर्धारित हैं। वहीं, स्टेशन परिसर में पांच सितारा होटल भी होगा।
ट्रैक के ऊपर 318 कमरों वाला लग्जरी होटल
गांधीनगर स्टेशन में रेलवे ट्रैक के ऊपर एक लग्जरी होटल बनाया गया है. यह 7 हजार 400 मीटर स्कवायर में फैला है. इस लग्जरी होटल में 318 कमरे हैं. होटल में जाने के लिए स्टेशन से अलग एक एंट्रेंस बनाया गया है. जिसे यात्रा करनी है, वो सीधे स्टेशन जा सकता है और जिसे होटल में जाना है, उसके लिए दूसरा रास्ता है.
रेलवे स्टेशन को मिला फाइव स्टार सर्टिफिकेट
गांधीनगर रेलवे स्टेशन में 32 अलग-अलग थीम की लाइटें, लिफ्ट, आधुनिक टिकट काउंटर और पार्किंग की सुविधा है. गांधीनगर रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार सर्टिफिकेट मिल गया है. इसलिए यह देश का पहला फाइव स्टार रेलवे स्टेशन कहा जा रहा है. इस वक्त देशभर में इस तरह के और 123 रेलवे स्टेशनों पर काम चल रहा है, जिनके ऊपर 50 हजार करोड़ रुपये का खर्च होगा.
गांधीनगर स्टेशन में है इंटरफेथ प्रार्थना हॉल
प्रबंध निदेशक और भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के सीईओ, एसके लोहिया ने कहा कि गांधीनगर स्टेशन में एक इंटरफेथ प्रार्थना हॉल है, शायद किसी भी रेलवे स्टेशन में ऐसा पहली जगह है. इसके अलावा एलईडी वॉल डिस्प्ले लाउंज के साथ एक आर्ट गैलरी, एक बेबी फीडिंग रूम और एक सेंट्रलाइज्ड एसी वेटिंग हॉल के साथ डबल ऊंचाई वाली लॉबी है. स्टेशन दिव्यांगों के लिए भी अनुकूल है.
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, कोविड के पहले मामले की हुई पुष्टि
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)